सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दुर्गा पूजा से पहले 6 महीने की बकाया राशि का भुगतान
गुवाहाटी
राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है| दुर्गा पूजा से पहले 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत कर्मचारियों को 6 महीने की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा|
वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस बात की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले 6 महीने की बकाया राशि का भुगतान किया जाएगा| इसके लिए सरकार को 1500 करोड़ रुपयों की जरुरत होगी|
वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में की गई घोषणा के अनुसार सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू किया और अब 6 महीने के बकाए राशि का भी भुगतान करने जा रही है|
वित्त मंत्री की इस घोषणा के बाद अखिल असम कर्मचारी परिषद के नेता बासव कलिता ने सरकार की इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे कर्मचारियों में उत्साह बढ़ेगा| कलिता ने इस पहल के लिए सर्कार तथा खासकर वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया|