असम के जोरहट में Coronavirus का पहला मामला आया सामने
उपायुक्त ने बताया कि लड़की और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी.
गुवाहाटी
असम Assam में कोरोनावायरस Coronavirus का पहला मामला सामने आया है. जोरहाट Jorhat में साढ़े चार साल की बच्ची कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. दोबारा पुष्टि के लिए उसके नमूने को आईसीएमआर भेजा गया है. इसके बाद बच्चे और उसके परिवार के साथ-साथ अस्पातल के उन कर्मचारियों को भी पृथक कर दिया गया जिन्होंने उसकी देखरेख की थी.
उपायुक्त रोशनी अपारांजी कोराती ने कहा कि जोरहाट मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई जांच के शनिवार शाम को आए नतीजे में लड़की संक्रमित पाई गई. उन्होंने कहा, ‘हमने नमूनों को दोबारा जांच के लिए डिब्रूगढ़ जिले में लाहोवाल की आईसीएमआर-आरएमआरसी प्रयोगशाला में भेजा है.’
उपायुक्त ने बताया कि लड़की और उसका परिवार जिले के पुलिबोर इलाके में रहता है और हाल ही में इन लोगों ने बिहार से जोरहाट आने के लिए रेल यात्रा की थी.
उन्होंने बताया कि परिवार 19 मार्च को जोरहाट आया था और 20 मार्च को स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने दौरे के दौरान लड़की में लक्षण देखे और उसे अस्पताल लाया गया था .