GUWAHATI

बिजली का करंट लगने से 24 घंटों में 4 मौत

गुवाहाटी

असम के विभिन्न स्थानों में बीते 24 घंटों में बिजली का करंट लगने से 4 लोगों की मौत हो चुकी है जिनमें एक बच्चा भी शामिल है|

नगांव के अकबर बराक नामक किसान की मौत उस समय हो गई जब वह अपने खेत में सिंचाई के लिए पंप लगाने जा रहा था| बराक नगांव जिले के कालाजुराई का निवासी था|

इस घटना के कुछ घंटों बाद धुबड़ी जिले के श्रीग्राम में सलकछार के समीप बिजली का झटका लगने से एक और व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी| मृतक की पहचान शहरप अली के तौर पर की गई है जो कि अलीपुखरी ग्राम पंचायत का सदस्य था|

तीसरी घटना मार्घेरिटा के लेडो की है जहाँ एक 14 साल के लड़के की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई| रिपोर्ट्स के मुताबिक सड़क पर बिछे हुए बिजली के तार पर पैर रखने की वजह से लड़के को जोरदार झटका लगा और उसकी मौत हो गई| लड़के की पहचान आकाश किशन के तौर पर की गई है|

हाजो में भी बिजली का करंट लगने से तहिदुर रहमान नामक एक व्यक्ति की जान चली गई| घटना नेबारून जातीय विद्यालय की है|

इसके अलावा बीती रात तेजपुर में एक बच्चा भी करंट लगने से घायल हो गया| सूत्रों के मुताबिक बिजली के तार ढीले थे और जब लड़का बिजली के खंभे के नीचे से गुजर रहा था तभी उस पर ये तार गिर गए|

हालांकि बिजली का झटका लगने से हुई इन मौतों के बाद भी बिजली विभाग को हरकत में नहीं देखा जा रहा| ऊर्जा मंत्री पल्लव लोचन दास ने व्यवस्था करने की घोषणा तो की है लेकिन अब तक कोई व्यवस्था नहीं की गई|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button