असम: साइबर अपराधियों ने भाजपा के वेबसाईट को पोर्नसाईट में बदल दिया
गुवाहाटी
साइबर अपराधी राजनैतिक पार्टियों को भी निशाना बना सकते हैं. इस बात का खुलासा तब हुआ जब असम भाजपा का वेबसाईट को साईबर अपराधियों ने पोर्नसाईट में बदल दिया.
अपराधियों ने असम भाजपा नाम के यूआरएल का उपयोग करते हुए एक फर्जी वेबसाइट बनाई है, जिस पर अश्लील कंटेंट दिखाया जा रहा है.
जब इस बात का पता चला तो गुवाहाटी स्थित भजपा कार्यालय के अधिकारी हरकत में आ गए. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस वेबसाइट को कीनिया में रजिस्टर्ड किया गया है.
दरअसल अपराधियों ने भाजपा असम की आधिकारिक वेबसाइट (www.assam.bjp.org) के नाम से मिलती-जुलती एक नकली वेबसाइट (www.bjpassam.org) को पॉर्न वेबसाइट से लिंक कर दिया है. यूजर्स ने इंटरनेट पर जब “BJP” “ASSAM” सर्च कर रहे हैं तो कई अश्लील तस्वीरें नजर आ रही हैं जो कि एक पॉर्न वेबसाइट है.
भाजपा की राज्य इकाई ने साइबर क्राइम सेल में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने और अश्लील वेबसाइट को बंदर करने का आग्रह किया गया है.
वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. साथ ही वेबसाइट को बंद करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.