सर्वानंद सोनोवाल का बराकघाटी दौरा, भ्रष्टाचार के खिलाफ दिखे कड़े तेवर में
गुवाहाटी
दो दिवसीय बराक घाटी के दौरे के पहले ही दिन मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यवासियों तक संदेश पहुँचाया है कि अब भ्रष्टाचार के खिलाफ जिहाद शुरू हो गया है| मंगलवार को मुख्यमंत्री कड़े तेवर में नजर आए|
मंगलवार को अपने दो दिवसीय बराक घाटी दौरे पर गए मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सरकारी योजनाओं को लागू करने के मामले में कोताही बरतने की मानसिकता को नहीं सहने की भी सार्वजनिक चेतावनी दी| उन्होंने हैलाकांदी जिले में ‘विंड पावर’ नामक संस्था द्वारा जारी दीनदयाल उपाध्याय ग्रामज्योति योजना के कार्यों को तय समय के भीतर पूरा करने के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक को टेलीफोन कर निर्देश दिया और ऐसा नहीं होने पर कंपनी को ‘ब्लैकलिस्टेड’ करना ही नहीं, बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी|
बराक घाटी के अपने इस दौरे में पहली बार किसी मुख्यमंत्री ने भांगा से कुशियारा नदी पार कर टुकुरग्राम पहुंचकर भारत-बांग्लादेश सीमा का जायजा लिया| भारत-बांग्लादेश सीमा को सील करने, सीमा सुरक्षा, सीमाई इलाके में आपराधिक गतिविधियों को रोकने तथा सीमा पर तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ बातचीत कर मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने करीमगंज जिला स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा का जमीनी जायजा किया|
मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि सुरक्षा व्यवस्था को अधिक चौबंद करने के लिए जरुरत पड़ने पर नई प्रौद्योगिकी की मदद ली जा सकती है|
इस दौरे में मुख्यमंत्री के साथ लोक निर्माण मंत्री परिमल शुक्लवैद्य, विधानसभा के उपाध्यक्ष दिलीप पाल, असम औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष मिशन रंजन दास, गृह व सीमांत विभाग के प्रधान सचिव एलएस चांगसन सहित कई अधिकारी उपस्थित थे|