NORTHEAST

असम: तेजपुर में चेतना लेडीज क्लब द्वारा रंगारंग डांडिया उत्सव

800 से अधिक लोगों ने जमकर देर रात तक चले इस उल्लासजनक रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया.

Story Highlights
  • डांडिया  एक सामाजिक-धार्मिक लोक नृत्य है जो भारतीय राज्य गुजरात से शुरू हुआ जो लोकप्रिय रूप से नवरात्रि के त्योहार पर किया जाता है।  यह नृत्य राजस्थान के मारवाड़ क्षेत्र में भी किया जाता है।  

तेज़पुर- प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी 15 अक्टूबर को पोलोफील्ड में अग्रणी महिला समाज सेवी संस्था चेतना लेडीज क्लब Chetna Ladies Club  द्वारा रंगारंग डांडिया उत्सव का  Dandiya utsav भव्य रूप से आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में असम के प्रमुख उद्योगपति रतन शर्मा उपस्थित थे.

इनके अलावा भारत तिब्बत सीमा पुलिस के कमांडर डॉ दीपक पाण्डेय, सोनितपुर जिला के अतिरिक्त जिला आयुक्त द्वय गया प्रसाद अग्रवाल औऱ पंकज बोरा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. नथमल टिबरेवाला, डी पी एस स्कूल के प्रिंसिपल पंकज यादव औऱ प्रातः खबर हिंदी दैनिक के सम्पादक चंद्र प्रकाश शर्मा सम्मानित अतिथि के रूप मे कार्यक्रम मे विराजमान थे।

8वें ब्रह्मपुत्र वैली फिल्म फेस्टिवल में देशभर से फिल्म प्रविष्टियां आमंत्रित

चेतना लेडीज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा गोलछा ने दर्शकों से खचाखच भरे पंडाल मे सभी कलाकारों, नर्तकों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करते हुए उन्हें नवरात्रि औऱ दुर्गा पूजा की शुभकामनायें देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति कभी किसी एक उपासना पद्धति से बंधी नहीँ रही औऱ न उसका आधार प्रादेशिक रहा. हमारे राष्ट्र का मूल स्वरुप सांस्कृतिक है. विविधता मे एकता भारतीय संस्कृति की विशेषता रही है. संस्कृति विकाशमान होनी चाहिए, वर्धमान होनी चाहिए।

डांडिया उत्सव की चेयरपर्सन श्रीमती अंजू झंवर ने बताया की शारदीय नवरात्रि के समय चेतना द्वारा डांडिया उत्सव के आयोजन की बड़ी ही उत्सुकता के साथ तेज़पुर की जनता प्रतीक्षा करती रहती है.

असम: तेजपुर में चेतना लेडीज क्लब द्वारा रंगारंग डांडिया उत्सव

800 से अधिक लोगों ने जमकर देर रात तक चले इस उल्लासजनक रंगारंग कार्यक्रम का आनंद उठाया. कार्यक्रम मे मुंबई से आई बॉलीवुड सेलिब्रेटी उविका चौधरी, कोलकाता से आई एंकर उर्वशी तलवार औऱ डी जे रविश एवं अंकिश ने देर रात्रि तक सभी डांडिया प्रेमियों को अपनी शानदार आवाज़ औऱ कर्णप्रिय संगीत के जादू से मंत्रमुग्ध किये रखा.

कार्यक्रम मे विजेताओं के नाम इस प्रकार है -सर्वश्रेष्ठ परिधान

  • किड्स -नव्या अग्रवाल, ब्वायज -विहान मन्त्री, गर्ल्स -प्रज्ञा अग्रवाल औऱ लेडीज -अंकिता सेठिया.
  • सर्वश्रेष्ठ परिधान कृष्णा (5वर्ष )- पार्थ सेठिया। राधा -सायशा तिबरेवाला औऱ जानवी जिंदल.
  • सर्वश्रेष्ठ नृत्य (लड़का )-विशा शर्मा /(लड़की )-रूबी बेंगानी.
  • सर्वश्रेष्ठ नृत्य (अविवाहित जोड़ी )-कुणाल जैन पूजा सारदा. (विवाहित जोड़ी )-अंनु दूगर,, सुमित दूगर।
  • सर्वश्रेष्ठ परिधान (विवाहित जोड़ी )-साक्षी एवं गौरव धानुका. गरबा किंग -ऋषभ जैन।शाम की रानी -अंकिता सेठिया.
  • सर्वश्रेष्ठ नृत्य दल -सखिया ग्रुप शैली सोनी, दुर्गा महेश्वरी, मनीषा मंत्री, वंदना चांडक, अनीता अगरवाल सरिता दुगर.
  • 50 से ऊपर जोशीली नृत्यांगना -अरुणा सोमानी.
  • ओल्ड इस गोल्ड -शर्मीला बोथरा
  • छैल छबिला नृतक – निशांत बोथरा.
  • छैल छबिली नृत्यँगना -प्रियंका जिंदल
  • बेस्ट ग्रुप डान्स गर्ल्स -ख़ुशी डागा, निधि तायल, प्रीतिका बोथरा, रिषा अग्रवाल
  • बेस्ट एनर्जीटीक डांसर – बबिता संचेती

कार्यक्रम के अंत मे अंजू झंवर ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button