असम – चावलधोवा हत्याकांड पर 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट
गुवाहाटी
2014 के चावलधोवा हत्याकांड पर सीबीआई ने जांच पूरी करते हुए अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता नबाम एक्का समेत 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है| 29 जनवरी 2014 में शोणितपुर जिले के बिहाली संरक्षित वनांचल के चावलधोवा में देश को झकझोरने वाली इस गणहत्या को अंजाम दिया गया था|
अरुणाचल प्रदेश के कांग्रेस नेता तथा वर्तमान जिला परिषद के सदस्य नबाम एक्का समेत नबाम हाग, नबाम रांखी, ताना जेकर, ताबा एनुएल, नाथंग अब्राहम, नबाम तेधे, तेसी रांग्खा, नबाम तालक, तेसी कुजुम और तेसी तोलन को अभियुक्त के तौर पर शिनाख्त करते हुए उनके खिलाफ हलफनामा दाखिल करने के बाद सीबीआई ने 24 मार्च को गुवाहाटी स्थित अदालत में हाजिर होने का निर्देश दिया है|
चावलधोवा गणहत्या मामले में पिछले दो साल से सीबीआई की जांच चल रही थी और आखिरकार गणहत्या के शिकार परिवार को न्याय मिलने जा रहा है| अंतर्राज्य सीमा में सालों से बर्बर हत्याकांडों को अंजाम दिया जाता रहा है और कई बेकसूर असमिया लोगों को इसका शिकार बनना पड़ा है| लेकिन पहली बार इस तरह की हत्याकांड पर सीबीआई जांच हुई है और यह प्रमाणित हुआ है कि अंतर्राज्य सीमा में रहने वाले लोग उत्पीड़न और बर्बरता के शिकार होते है|