गुवाहाटी
करीब 42 संगठनों द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक-2016 का विरोध करने के लिए आज बुलाया गया 12 घंटे का असम बंद सफल रहा. बंद का आह्वान कृषक मुक्ति संग्राम समिति (केएमएसएस), असम जातियतावादी युवा छात्र परिषद (एजेवाईसीपी) और अन्य 40 संगठनों ने किया था .
बंद का असर राज्य भर में देखने को मिला. बंद के दौरान सड़कें सुनसान और बाजार बंद रहे. निजी संस्थान भी बंद रहे. सरकारी दफतर खुले थे लेकिन कर्मचारियों की संख्या बहुत कम थी.
राज्य भर में बंद सर्ठकों ने अलग अलग स्थानों पर सड़कों पर टायर जला कर प्रदर्शन किये और नारे बाज़ी की. कई जगह से रेलवे लाइन पर भी प्रदर्शन किये जाने की खबर मिली है. तिनसुकिया के माकुम रोड में बंद समर्थकों ने टायर जला कर प्रदर्शन किये और एक निजी बस में तोड़ फोड़ किया. कलाई गाँव में भी टायर जलाने और प्रदर्शन करने की ख़बरें हैं.
Watch Video