गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से 31 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 3 साल से बैंगलोर में कर रहे थे मजदूरी.
गुवाहाटी
असम के गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नमबर एक से GRP ने 31बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जिस में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. यह सभी पिछले 3 साल से बंगलूरू में रहकर मजदूरी कर रहे थे.
पुलिस ने बताया कि सोमवार की सुबह प्लेटफार्म नंबर एक पर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर नियमित तलाशी अभियान के दौरान एक स्थान पर काफी संख्या में संदिग्ध लोग दिखे. जब उनसे पूछताछ की गई तो वो सभी कुछ भी बोल नहीं पा रहे थे. इतना ही नहीं जब उनसे परिचय पत्र मांगा गया तो वह दिखाने में भी सभी असफल रहे. जिसके बाद सभी को हिरासत में लेकर गुवाहाटी रेलवे स्टेशन जीआरपी थाने लाकर पूछताछ शुरू की गई.
पूछताछ के दौरान पता चला की वः सब के सब बंगलादेशी नागरिक है और करीब 3-4 साल पहले भारत मीन दाखिल हुए थे उस के बाद वह सब के सब मजदूरी करने बंगलुरु चले गए थे.
फिलहाल वह सब के सब पुलिस में हिरासत में हैं और उन के खिलाफ आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है.