नयी दिल्ली
वायुसेना के लापता विमान AN-32 का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो में पाया गया है. विमान का मलबा वायुसेना के हेलीकॉप्टर Mi-17 के खोजी दस्ते को मिला है.
वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी मिली है कि भारतीय वायु सेना के लापता एएन -32 के मलबे को आज Mi-17 हेलीकॉप्टर ने 12000 फीट की अनुमानित ऊंचाई पर लाइपो के 16 किलोमीटर उत्तर में देखा.
The wreckage of the missing #An32 was spotted today 16 Kms North of Lipo, North East of Tato at an approximate elevation of 12000 ft by the #IAF Mi-17 Helicopter undertaking search in the expanded search zone..
— Indian Air Force (@IAF_MCC) June 11, 2019
बता दने कि भारतीय वायु सेना का एक एएन -32 विमान जो 03 जून 2019 को असम के जोरहट एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था . इस विमान में चालाक दल मिला कर कुल 13 लोग सवार थे.