ईटानगर
अरुणाचल प्रदेश के तवांग वैली में इन्डियन एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. इस हादसे में एयरफोर्स के छह लोगों की मौत हो गई है जब की एक जावन गंभीर रुप से घायाल बताया जा रहा है.
ये हादसा आज सुबह करीब 6 बजे हुआ है. अरुणाचल प्रदेश में Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर मेंटिनेंस मिशन पर था और इस दौरान हादसे का शिकार हो गया.
एयरफोर्स ने हादसे की वजह पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं.
बता दें Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का शुमार दुनिया के सबसे आधुनिक ट्रांस्पोर्ट हेलीकॉप्टर के तौर पर किया जाता है. भारत ने ये हेलीकॉप्टर रुस से खरीदे गए हैं.
भारत ने पहली बार साल 2008 में रुस से 80 Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर का सौदा किया था, जो 2011 -2013 में पूरा हुआ. उसके बाद भारत ने तीन दूसरे सौदे किए, जिनके तहत 71 Mi-17V-5 हेलीकॉप्टर खरीदे गए.
updates:
- तवांग से घटना स्थल की दूरी ( वाल्किंग डिस्टेंस ) कम से कम 6-7 घंटे की है