अरुणाचल – अंशु जम्सेंपा का पांचवीं बार माउंट एवरेस्ट फतह
बोमडिला
अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला की निवासी अंशु जम्सेंपा ने पांचवीं बार माउंट एवरेस्ट पर फतह पाया है| दो बेटियों की मां 32 वर्षीय अंशु ने विश्व के सबसे ऊँचे पर्वत शिखर पर वर्ष 2011 के 12 मई और 21 मई को दो बार फतह हासिल किया था| अंशु ने 18 मई 2013 को तीसरी बार सफल प्रयास किया और 5 अप्रैल 2015 को चौथी बार भी सफल रही|
इससे पहले तापी मीरा पहले अरुणाचली थे जिन्होंने 21 मई 2009 में एवरेस्ट पर फतह किया था| तापी के बाद रोइंग से तिने मेना ने 9 मई 2011 में, नीमा लामा ने 17 मई 2013 में और एसएसबी के हेड कांस्टेबल टेम बगांग ने 21 मई 2016 को एवेरेस्ट फतह किया|
अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ी शहर बोमडिला के मोनपा समुदाय की अंशु जम्सेंपा एक पर्वतारोही होने के साथ-साथ दो बच्चों की मां भी है| विश्व में वह पहली महिला है जिन्होंने एक ही सीजन में दो बार एवरेस्ट फतह किया और वह भी 10 दिनों के भीतर|
अंशु जम्सेंपा क्लीन इंडिया कैंपेन 2012-2013 की ब्रांड एम्बेसडर भी थी|