एपीएससी घोटाला, और 4 अधिकारी जल्द होंगे पुलिस की गिरफ्त में
गुवाहाटी
एपीएससी द्वारा वर्ष 2013 में आयोजित Combined Competitive Exam में जालसाजी से उत्तीर्ण हुए और 4 अधिकारी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे| राकेश पॉल के बाजार में पैसों से नौकरी खरीदने वालों की अब खैर नहीं|
पुलिस सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2013 के Combined Competitive Exam में उत्तीर्ण हुए संदिग्ध प्रार्थियों की कई उत्तरपुस्तिकाएं फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई थी| फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट के आधार पर इस बीच भाष्कर देवशर्मा, भाष्कर दत्त दास और अमृतज्योति शर्मा नामक 3 एसीएस अधिकारियों को गिरफ्तार किया जा चुका है| इसके अलावा फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी गई अन्य 39 उत्तरपुस्तिकाएं भी पुलिस के पास आ चुकी है|
उत्तरपुस्तिकाओं के अलावा अन्य कुछ तथ्य-प्रमाण हाथ लगने के बाद ही पुलिस भिन्न स्थानों पर कार्यरत इन 4 अधिकारियों को गिरफ्तार करेगी| इधर कल पुलिस द्वारा अदालत में पेश किए गए वर्ष 2014 के Combined Competitive Exam में उत्तीर्ण हुए 265 प्रार्थियों के 990 उत्तरपुस्तिकाओं में भी गड़बड़ी पाए गए है|
प्राथमिक निरीक्षण में ही पता चला है कि कई प्रार्थियों ने बगैर संतोषजनक उत्तर लिखे ही अविश्वसनीय मार्क्स हासिल किए| ऐसे में वर्ष 2014 के Combined Competitive Exam की उत्तरपुस्तिकाएं भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजी जाएगी, जिसके बाद और कई अधिकारियों के गिरफ्तार होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता|