एपीएससी नियुक्ति घोटाला, 3 एसीएस अधिकारी गिरफ्तार

गुवाहाटी
एपीएससी में करोड़ों के नियुक्ति घोटाले के सिलसिले में तीन असम लोक सेवा (एसीएस) अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है| गिरफ्तार एसीएस अधिकारियों के नाम हैं पथारीघाट के सर्किल अधिकारी अमित शर्मा, नलबाड़ी के सर्किल अधिकारी भास्कर दत्त और हेलेम के सर्किल अधिकारी भास्करज्योति देवशर्मा|
डिब्रूगढ़ पुलिस की एक टीम ने मंगलवार की रात इन तीनों अधिकारियों को गिरफ्तार किया| पूर्व एपीएससी अध्यक्ष राकेश पॉल के घर से इनकी एपीएससी की उत्तर-पुस्तिकाएं बरामद होने के बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया है| गिरफ्तार अधिकारियों से आज काहिलीपाड़ा स्थित असम पुलिस की विशष शाखा के मुख्यालय में पूछताछ की गई| तीनों अधिकारीयों को आज अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद अदालत ने उन्हें 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया|
एपीएससी नियुक्ति घोटाले के सिलसिले में असम पुलिस अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है जिनमें एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष राकेश पॉल, समेदुर रहमान और बसंत दलै शामिल हैं|