पूर्व मंत्री अकन बोरा से Anti Corruption Wing की पूछताछ
गुवाहाटी
समाज कल्याण विभाग में करोड़ों के घोटाले के संदर्भ में शुक्रवार को पूर्व मंत्री अकन बोरा से एंटी करप्शन एंड विजिलेंस विंग ने कई घंटों तक पूछताछ की| इससे पहले भी पूर्व मंत्री को जांच एजेंसी ने विभाग में विभिन्न योजनाओं के तहत हुए घोटालों के संबंध में सवाल करने के लिए बुलाया था|
समाज कल्याण विभाग में न केवल केंद्रीय योजनाओं में घोटाला किया गया बल्कि मां और बच्चे की पोषण के लिए जारी योजनाओं में भी व्यापक घोटालों को अंजाम दिया गया| 2000 करोड़ से अधिक के घोटाले का खुलासा पिछले साल हुआ जिसके बाद एंटी करप्शन एंड विजिलेंस विंग ने अपनी जांच के दौरान कई फाइलों को खंगाला|
सुबह 10.30 बजे से शाम तक पूर्व मंत्री अकन बोरा से एंटी करप्शन एंड विजिलेंस विंग के कार्यालय में पूछताछ की गई| सूत्रों के मुताबिक इस दौरान बोरा द्वारा कही गई बातों को रिकॉर्ड किया गया| इस मामले के सिलसिले में इससे पहले भी कई शीर्ष अधिकारियों से पूछताछ की जा चुकी है जिनमें आईएएस और एसीएस अधिकारी भी शामिल है|
पूछताछ के दौरान पूर्व मंत्री ने खुद को बेदाग़ बताते हुए जांच एजेंसी से पुरे सहयोग की बात कही है| इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने इसे भाजपा सरकार की राजनीतिक साजिश बताते हुए इसकी तीखी आलोचना की है| देर शाम पत्रकारों से बातचीत में अकन बोरा ने कहा कि वे तकरीबन छह साल तक मंत्री रहे| उनके समय उनके संज्ञान में कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ| उन्होंने कभी भ्रष्टाचार का साथ नहीं दिया| हो सकता है कुछ अधिकारियों ने अनियमितता की हो| समूचे प्रकरण की गहराई से जांच होनी चाहिए| सच्चाई सामने आ जाएगी|