असम: CAB के विरोध में ११ घंटे का पूर्वोत्तर बंद, जन जीवन अस्तव्यस्त
कई जगहों पर तोड़ फोड़, वाहन हुए आग के हवाले
गुवाहाटी
नागरिकता (संशोधन) विधेयक CAB के विरोध में NESO द्वरा बुलाया गया ११ घंटे का बंद का असर असम सहित पूरे पूर्वोत्तर में देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर तोड़-फोड़ और वाहनों को आग के हवाले किये जाने की भी खबरें आ रही हैं I
असम में नागरिकता (संशोधन) विधेयक CAB के खिलाफ दो छात्र संगठनों के राज्यव्यापी बंद के आह्वान के बाद ब्रह्मपुत्र घाटी में जनजीवन ठप्प है। नागरिकता (संशोधन) विधेयक सोमवार को लोकसभा से पारित हो गया।
ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन और नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन की ओर से बुलाए गए 11 घंटे के बंद का असर असम सहित पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में देखने को मिल रहा हैI
बंद का सब से अधिक असर असम की राजधानी गुवाहाटी में देखने को मिल रहा हैI, बाज़ार, बैंक, पेट्रोल पम्प, व्यपारिक संस्थान, यहाँ तक की नुक्कड़ के पान दूकान भी बंद है. सुबह सवेरे मोर्निंग वाक् पर निकले लोगों को निजी वाहों ले कर जा रहे लोगों से घर वापिस जानी की आग्रह करते देखा गया I
शहर के मालीगांव क्षेत्र में एक सरकारी बस पर पत्थरबाजी हुई और एक स्कूटर को आग के हवाले कर दिया गया। वहीं ओप्प्री असम से भीसड़कों पर टायर जलाए गए और कई वाहनों को भी आग के हवाले करने की खबर है.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सचिवालय और विधानसभा की इमारतों के बाहर गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों से सुरक्षा बलों की झड़प भी हुई क्योंकि पुलिस प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोक रही थी।
उन्होंने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे मुख्यालय का प्रवेश द्वार भी यहां बंद करने की कोशिश की। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर दी और टायर जलाए।