असम: NRC दस्तावेजों से संबंधित प्रतीक हजेला के प्रस्ताव के विरोध में आमसु का धरना
NRC में निर्धारित 15 में से 5 दास्तावेजो को अमान्य करार दिए जाने के प्रतीक हजेला के प्रस्ताव के विरोध में आमसु ने दिया धरना.
कोकराझार
असम के कोकराझार के जिला उपायुक्त कार्यालय के पास आज अखिल अल्पसंख्यक छात्र संगठन (आमसु ) के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह 11:00 बजे से 1:00 बजे तक 2 घंटा का धरना प्रदर्शन किया.
यहां आमसु के कोकराझार जिला समिति के अध्यक्ष महफूज हुसैन, सहित कई आमसु के नेता और काफी संख्या में इनके कार्यकर्ता इस धरने में शामिल हुए.
एनआरसी में निर्धारित 15 दस्तावेजों में से 5 दस्तावेजों को अमान्य कर दिए जाने के लिए, NRC के मुख्य कार्यकारणी अधिकारी प्रतीक हजेला द्वारा सुप्रीम कोर्ट को दिए गए प्रस्ताव के विरोध में यह धर्ब्ना प्र्धर्शन का आयोजन किया गया था.
आमसु के कोकराझार जिला के अध्यक्ष महफूज़ हुसैन ने संवादाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि प्रतीक हजेला के इस प्रस्ताव का कोकराझार जिला आमसु पूरी तरह से विरोध किया है.
इस प्रस्ताव को जल्द से जल्द वापस नही लिया गया तो आमसु गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेगा. साथ ही कोकराझार जिला उपायुक्त के माध्यम से देश के रजिस्ट्रार जर्नल को एक ज्ञापन सोपा गया .
Watch Video