असम: 2 करोड़ का गोल्ड बिस्कुट और 25 लाख का गांजा ज़ब्त, 6 तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी
कस्टम विभाग की एंटी-स्मग्लिंग यूनिट ने जहां 2 करोड़ के गोल्ड बिस्कुट बरामद किए हैं वहीं वृंदावन पुलिस ने असम से दिल्ली जा रहे ट्रक से गांजे की बड़ी खेप जब्त किया है जिस की कीमत खुले बाज़ार के अनुसार 25 लाख रूपए आंकी गयी है.
कस्टम विभाग की टीम ने गुवाहाटी स्थित आईएसबीटी बस स्टेशन से दो शख्स को गिरफ्तार किया जिन के पास से कुल 40 गोल्ड बिस्कुट बरामद किये गए. यह गोल्ड बिस्कुट म्यांमार के बताए जा रहे हैं, जिनका वजन 6.6 किग्रा है। अधिकारियों ने इन इन गोल्ड बिस्कुट की कीमत करीब 2,05,90,510 रुपये आंकी है.
गिरफ्तार किए गए दोनों शख्स इंफाल से गुवाहाटी आ रहे थे. उन की पहचान मोहम्मद नासीर खान और सोमनाथ सुबाराव माने के रूप में की गयी है. फिलहाल दोनों ही शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
उधर वृंदावन पुलिस ने असम से दिल्ली जा रहे ट्रक से गांजे की बड़ी खेप जब्त किया है जिस की कीमत खुले बाज़ार के 25 लाख रूपए आंकी गयी है. वृंदावन पुलिस हाईवे पर वाहन चेकिंग में जुटी थी, तभी आगरा की तरफ से आता हुआ ट्रक दिखाई दिया. रुकने के इशारे पर चालक ने ट्रक की स्पीड बढ़ा दी. लेकिन पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया गया. चार तस्करों को पकड़ते हुए पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार यह असम से दिल्ली तस्करी करके गांजा ले जा रहे थे.