असम पुलिस ने मनाया स्मृति दिवस
गुवाहाटी
1 सितंबर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक कर्तव्यरत अवस्था में शहीद हुए 379 पुलिसकर्मियों की याद में असम पुलिस ने आज स्मृति दिवस मनाया | काहिलीपाड़ा स्थित चतुर्थ असम पुलिस बटालियन परिसर में केंद्रीय रूप से आयोजित इस स्मृति दिवस में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए स्मृतिशोध में पुष्पांजलि अर्पित किए गए|
मुख्य सचिव वीके पीपरसेनिया, पुलिस महानिदेशक मुकेश सहाय समेत असम पुलिस के अन्य शीर्ष अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे|
1 सितंबर 2016 से 31 अगस्त 2017 तक कर्तव्यरत अवस्था में शहीद हुए 379 पुलिसकर्मियों में असम के खेम प्रसाद संन्यासी नामक एक शहीद भी शामिल है| वहीँ अन्य राज्यों के शहीदों में आंध्र प्रदेश के 5, अरुणाचल प्रदेश के 2, बिहार के 12, छत्तीसगढ़ के 23, दिल्ली के 13, गुजरात के 2, जम्मू-कश्मीर के 42, झारखंड के 2, कर्नाटक के 12, मध्यप्रदेश के 1, महाराष्ट्र के 1, मणिपुर के 3, मेघालय के 2, उड़ीसा के 9, राजस्थान के 1, तमिलनाडू के 2, उत्तराखंड के 7, उत्तर प्रदेश के 76, पश्चिम बंगाल के 16, बीएसएफ के 54, सीआईएसएफ के 13, सीआरपीएफ के 49, अग्नि शमन बल/नागरिक रक्षा और होमगार्ड विभाग के 6, आईटीबीपी के 11, एनसीबी के 1, एनडीआरएफ के 2, एसएसबी के 2 और आरपीएफ के 9 शहीद शामिल हैं|