3 सितंबर से असम तक पुनः यात्री रेल सेवा बहाल होने की उम्मीद
गुवाहाटी
पूसी रेलवे ने किशनगंज और कटिहार के बीच बाढ़ की वजह से क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत के बाद 3 सितंबर से यात्री रेल सेवा पुनः शुरू करने की तैयारी की है| मंगलवार को पुल की मरम्मत के बाद उस पर पहली बार मालगाड़ी को सफलतापूर्वक पार कराया गया| उत्तर बंगाल और बिहार में बाढ़ की वजह से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त होने के बाद 13 अगस्त से ही रेलवे सेवा बंद है|
पूसी रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग ने रेल परिवहन शाखा को फिलहाल कम स्पीड पर गाड़ियों के परिचालन का निर्देश दिया है| कटिहार तथा अलीपुरद्वार डिविजन के अंतर्गत असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में बाढ़ की भयावह स्थिति के कारन रेल लाइन व पटरी कई स्थानों पर पुल सहित क्षतिग्रस्त हो गए थे| इनमें से अधिकाँश की मरम्मत हो चुकी है और कुछ का काम प्रगति पर है|
13 से 28 अगस्त तक रेल सेवा बुरी तरह बाधित हो जाने की वजह से रेलवे को भारी घाटा हुआ है| इस अवधी के दौरान रेलवे को 74.04 करोड़ रुपए के कुल राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है|