NORTHEAST

लखीमपुर बाढ़ – NEEPCO से नाराज BAYM कार्यकर्ताओं का निराला प्रदर्शन

लखीमपुर  

नीपको के खिलाफ आज वृहत्तर असमिया युवा मंच (BAYM) ने लखीमपुर में निराला विरोध प्रदर्शन किया| वृहत्तर असमिया युवा मंच के सदस्यों ने ऊर्जा मंत्रालय के तहत भारत सरकार के सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज के खिलाफ अपना विरोध जताने के लिए सामूहिक मुंडन करवाया|

प्रदर्शनकारियों ने नीपको द्वारा संचालित रंगानदी जल विद्युत परियोजना और गेरुकामुख में निचली सुबनसिरी जल विद्युत परियोजना को तत्काल प्रभाव से बंद करने की मांग उठाई|

इस बीच कृषक मुक्ति संग्राम समिति ने भी उसी प्रदर्शनस्थल पर 24 घंटे तक भूख हड़ताल किया| कृषक संगठन भी रंगानदी और सुबनसिरी नदी बांधों को बंद करने की मांग कर रहा है| संगठन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा असम में बाढ़ राहत के लिए जारी की गई राहत राशि का भी विरोध किया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button