GUWAHATI

ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तेज अभियान

गुवाहाटी

ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ शहर में तेज अभियान चलाया गया| खास तौर से लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले चालकों और ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले बाइकों के खिलाफ यह अभियान चलाया गया| इस अभियान में न केवल ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी बल्कि डिवीजनल एडिशनल डीसीपी और एसीपी भी शामिल थे|

अभियान के दौरान विभिन्न अपराधों के तहत और लापरवाही से गाड़ी चलाने की वजह से कई बाइक जब्त किए गए| गुवाहाटी के पुलिस कमिश्नर हिरेन नाथ के नेतृत्व में अभियान चलाया गया|

विशेष अभियान के दौरान पुलिस को ट्रैफिक कानून के उल्लंघन के 483 मामले मिले, जिनसे 87,200 रुपए का जुर्माना वसूला गया| 46 बाइक जब्त किए गए| लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले लोगों के चार मामले मिले, जिनसे 2800 रूपए का जुर्माना लिया गया|

इधर कलियाबोर रेलवे कॉलोनी में तलाशी और छापेमारी को अंजाम देकर पुलिस ने लगभग 30 किलो गांजा जब्त किया| कलियाबोर के जबरापट्टी निवासी स्वर्गीय जीवन बरुवा के पुत्र माला बरुवा के घर से यह गांजा जब्त किया गया| साथ ही बाबु बरुवा और नरेन दास नामक दो लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस थाने लाया गया है| पुलिस ने इनके खिलाफ एक मामला दर्ज किया है और रेलवे कॉलोनी में 50 लीटर देशी शराब को भी नष्ट कर दिया है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button