GUWAHATI

वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का ई-मेल एकाउंट हैक

गुवाहाटी

पूर्वोत्तर से बीजेपी के शीर्ष नेता डॉ. हिमंत विश्व शर्मा का ई-मेल एकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उनके नाम पर लोगों से वित्तीय मदद मांगी जा रही है| अपने ट्विटर एकाउंट में शर्मा ने अपना ई-मेल एकाउंट हैक होने की पुष्टि की है, साथ ही लोगों से अपील की है कि इस तरह के मेल अगर किसी को मिलते है तो उस पर ध्यान न दें| इस सिलसिले में साइबर क्राइम विभाग में एक मामला भी दर्ज किया गया है|

हिमंत विश्व शर्मा ने ट्विट किया है, “किसी असामाजिक तत्व ने मेरा ई-मेल आईडी हैक कर लिया है और उससे मेल भेजकर वित्तीय मदद मांगी जा रही है| इस तरह के मेल पर कोई ध्यान न दें| इस संबंध में मामला दर्ज हो चुका है|”

शर्मा ने अशोक बजाज नामक एक व्यक्ति के ई-मेल एकाउंट top1951@gmail.com में भेजे गए दो मेलों के स्क्रीन शॉट भी ट्विटर पर लगाए हैं| गुरुवार को भेजे गए इन मेलों में अशोक बजाज से एक विक्रेता के एकाउंट में 2 लाख रुपए के तार हस्तांतरण के लिए कहा गया है| साथ ही कहा गया है कि मंत्री एक बैठक में व्यस्त है और इसलिए मेल के जरिए ही बात हो सकती है| मेल में लाभार्थी के एकाउंट की पूरी जानकारी दी गई है, जो कि पुणे के जीता राल्ते के नाम पर है|

इस मेल के मिलते ही अशोक बजाज ने मंत्री शर्मा को सूचित किया और उन्हें वह मेल फॉरवर्ड कर दिया| मामले की गंभीरता को भांपते हुए शर्मा ने देर रात को अपने ट्विटर एकाउंट पर यह बात सार्वजनिक की|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button