8 वें भारत-बांग्लादेश मैत्री वार्ता का समापन
गुवाहाटी
गुवाहाटी के होटल ताज विवानता में आयोजित 8 वें भारत बांग्लादेश मैत्री वार्ता का आज समापन हो गया| इस मौके पर आयोजित समापन समारोह में विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर, बांग्लादेश के विदेश राज्य मंत्री मोहम्मद शहरियार आलम, त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत रॉय, असम के वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा और इंडिया फाउंडेशन के निदेशक राम माधव समेत अन्य प्रतिनिधि उपस्थित थे|
असम सरकार के स्टेट इनोवेशन एंड ट्रांसफॉर्मेशन आयोग (SITA), बांग्लादेश फाउंडेशन फॉर रीजनल स्टडीज (BFRS) और मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ एशियन स्टडीज (MAKAIAS) के सहयोग से इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस समारोह का उद्देश्य वैश्विक दुनिया के बदलते परिप्रेक्ष्य पर चर्चा करना था| साथ ही दक्षिण एशिया, खास तौर से भारत-बांग्लादेश में कैसे शांति और समृद्धि का संचार किया जाए, इस पर विचार-विमर्श करना था|
इस मौके पर असम के वित्त मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि एनआरसी का काम पूरा होने के बाद ही भविष्य में व्यापार-वाणिज्य की संभावनाओं के संदर्भ में यहाँ की सरकार बांग्लादेश की सरकार को अवगत कराएगी|