फर्जी बिल से करोड़ो गबन कर एसीएस अधिकारी अंजनाभ चलिहा गिरफ्तार
गुवाहाटी
फर्जी बिल से विकासमूलक कार्य की करोड़ो की राशि का गबन कर एसीएस अधिकारी अंजनाभ चलिहा पुलिस की गिरफ्त में है| बुधवार को भ्रष्ट एसीएस अधिकारी ने पुलिस का घेरा तोड़कर अदालत परिसर से फरार होने की नाकाम कोशिश की|
जोरहाट जिले के विकास के लिए अनिर्धारित पूंजी, सांसद के क्षेत्र के विकास, विधायक के क्षेत्र के विकास और ज्ञानज्योति योजना के नाम पर आवंटित राशि का गबन करने के आरोप में मुख्यमंत्री की जांच शाखा ने बुधवार को भ्रष्ट एसीएस अधिकारी अंजनाभ चलिहा को गिरफ्तार किया| गिरफ़्तारी के बाद ही स्वास्थ्य की जांच करवाकर चलिहा को विशेष अदालत में हाजिर किया गया| पुलिस ने अदालत से चलिहा को एक दिन के रिमांड पर माँगा|
दोनों पक्षों की सुनवाई के अंत में विशेष न्यायाधीश ए. भट्टाचार्य की अदालत ने उन्हें एक दिन के लिए जांच शाखा के हवाले कर दिया| इसके बाद ही पुलिस का दल चलिहा को अदालत के बाहर ले आया और इसी दौरान भ्रष्ट अधिकारी ने फरार होने की कोशिश की|
जोरहाट जिले में बड़े वित्तीय घोटाले के आरोप में मुख्यमंत्री की जांच शाखा द्वारा गिरफ्तार तथा गोलाघाट जिले के निलंबित अतिरिक्त उपायुक्त चलिहा ने जोरहाट जिले में अतिरिक्त उपायुक्त के तौर पर कार्यनिर्वाह करते हुए ही करोड़ों के वित्तीय घोटाले को अंजाम दिया था|