कार्बी आंगलांग को भारत का चमकता जिला बनाना है – हिमंत
खेरनी
खेरनी में बुधवार को चुनाव प्रचार करते हुए मंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि कार्बी आंगलांग को भारत में एक चमकता जिला बनाने का सपना है| उन्होंने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा कार्बी आंगलांग स्वायत्त परिषद के विकास के लिए पर्याप्त सहायता दी जाएगी|
पश्चिम कार्बी आंगलांग के खेरनी में आयोजित विशाल चुनावी रैली का मुख्य उद्देश्य था नौ नंबर आमरेंग और सात नंबर कपिली विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी रीना तेरंग्पी और पवन कुमार को भारी मतों से विजयी बनवाना| रैली को संबोधित करते हुए हिमंत ने प्रारंभ में कहा, “रीना एवं पवन को क्षेत्र के लोग पहले ही विजयी बना चुके हैं| मैं तो सिर्फ लोगों को नमस्कार करने आया हूँ|”
हिमंत ने कहा कि कार्बी आंगलांग जिले में स्थाई रूप से निवास करने वाले कार्बी, हिंदी भाषी, नेपाली, बंगाली, बोड़ो, असमिया आदि सभी जाति-समुदाय के लोगों को साथ मिल-जुलकर जीवन-यापन करना होगा, क्योंकि पहले गुवाहाटी के लोग कार्बी आंगलांग का नाम सुनते थे तो यह समझते थे कि वहां सिर्फ धरना, हड़ताल, हिंसा ही होता है|
पूर्व सांसद जयंत रंग्पी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उस समय उन लोगों ने केवल अपना ही विकास किया| सड़क, चिकित्सा, पेयजल आदि की ओर ध्यान नहीं दिया| उसके बाद कांग्रेस आई तो उसने भी ऐसा ही किया| जिले के विकास की स्थिति को बिलकुल चरमरा दिया, लेकिन भाजपा के दिनों में जो विकासमूलक योजनाएं लाई गई है वह ऐतिहासिक है|
उन्होंने साथ ही कहा कि असम में एक जुलाई को जीएसटी लागू होगी, लेकिन कार्बी आंगलांग जिले में यह लागू नहीं होगा| जिले को टैक्स फ्री रखा जाएगा|