काजीरंगा में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल, दिए कई निर्देश
गोलाघाट
काजीरंगा में मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने राष्ट्र्यीय राजमार्ग 37 का जायजा लेने के साथ ही बाढ़ को लेकर कई निर्देश दिए है| स्थानीय लोगों से शिकायत मिलने के बाद सोनोवाल सोमवार की शाम काजीरंगा पहुंचे|
डिब्रूगढ़ से सड़क मार्ग के जरिए काजीरंगा पहुंचकर सोनोवाल ने स्थिति का जायजा लिया और उसके बाद राजमार्ग के मरम्मत कार्यों में लगे संस्था को निर्धारित समय के भीतर काम पूरा करने का निर्देश दिया| उन्होंने राजमार्ग की ख़राब अवस्था पर गहरा असंतोष व्यक्त किया|
दूसरी तरफ मुख्यमंत्री ने मंगलवार को काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में वन अधिकारियों और गोलाघाट तथा नगांव जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक के साथ बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की| मुख्यमंत्री ने उद्यान के पास उंचा टीला बनाने का निर्देश अधिकारियों को दिया ताकि बाढ़ के दौरान वन्य प्राणी वहां आश्रय ले सके| समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के आसपास के गांवों में वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया|
सोमवार को डिब्रूगढ़ में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद काजीरंगा पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री सोनोवाल ने शिवसागर जिले के डिमौ में राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक ‘थावरा विधानसभा का एक साल में विकास पर एक दृष्टि’ विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लेते हुए मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत कार्य में देरी पर जनता की शिकायत को जायज ठहराते हुए कहा कि ठेकेदारों को समय से काम पूरा करने का निर्देश दिया गया है|