एपीएससी नियुक्ति घोटाला, राकेश पाल ने दी जांच अधिकारी को जान से मारने की धमकी

गुवाहाटी
एपीएससी के निलंबित अध्यक्ष राकेश पाल ने जांच प्रक्रिया में मदद करने से इनकार करते हुए जांच अधिकारी को जान से मारने की धमकी भी दी है| असम लोक सेवा आयोग में नियुक्ति घोटाला मामले में राकेश पाल को गिरफ्तार किया गया था|
संयुक्त जांच के दौरान पॉल ने कथित तौर पर जांच अधिकारी सुभाशीष बरुवा को धमकाते हुए “I will see you” कहा| बरुवा केंद्रीय कारागार में हाल ही में गिरफ्तार तीन एसीएस अधिकारियों के साथ राकेश पॉल से कई घंटों तक पूछताछ कर रहे थे जिस दौरान पाल ने उन्हें यह धमकी दी|
जेल प्रबंधन के आधिकारिक कक्ष में हाल ही में गिरफ्तार एसीएस अधिकारियों को पाल के आमने-सामने खड़ा किया गया और उनसे पूछताछ की गई| पूछताछ के दौरान किसी भी आरोपी को आपस में नहीं मिलने दिया गया|
एपीएससी के अन्य गिरफ्तार सदस्य सामेदुर रहमान और बसंत कुमार दलै का भी इसी तरह एसीएस अधिकारियों के साथ आमना-सामना किया गया और कई घंटों तक पूछताछ जारी रखी गई|
पूछताछ के दौरान एपीएससी के सभी आरोपियों ने तीनों एसीएस अधिकारियों से पैसे लेने की बात स्वीकारी| यह दूसरी बार था जब पाल और अन्य आरोपियों को तीनों एसीएस के सामने खड़ा कर पूछताछ की गई| हाल ही में गिरफ्तार यह तीन एसीएस अधिकारी हैं सिपाझार के सर्किल ऑफिसर अमित ज्योति शर्मा, हालेम के सर्किल ऑफिसर भास्कर चंद्र देव शर्मा और नलबाड़ी के सर्किल ऑफिसर भास्कर दत्त दास|