NORTHEAST

चिरांग में सुरक्षा बलों का अभियान, एक उग्रवादी ढेर, एक सब-इंस्पेक्टर शहीद

चिरांग

चिरांग जिले में मंगलवार को हुई भीषण मुठभेड़ में एनडीएफबी-एस का एक उग्रवादी मारा गया, साथ ही एसएसबी का एक सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया| मानस संरक्षित वनांचल इलाके में उग्रवादियों के सक्रिय होने की सूचना के बाद सेना, एसएसबी तथा पुलिस ने एक संयुक्त अभियान छेड़ा|

घने जंगलों में एक स्थान पर सुरक्षा बलों और उग्रवादियों में मुठभेड़ हुई, जिसमें एक उग्रवादी मारा गया, जबकि एक अन्य के घायल होने की सूचना है| सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक इंसास राइफल बरामद की है|

घटना में शहीद हुए सब-इंस्पेक्टर की पहचान अमल सरकार के रूप में की गई है| एसएसबी के अधिकारियों के मुताबिक मानस वनजीव अभ्यारण्य में सशस्त्र सीमा बल की 156 बटालियन, सेना और स्थानीय पुलिस के साथ उग्रवादियों की मुठभेड़ में सब-इंस्पेक्टर अमल सरकार शहीद हो गए|

घटना के बाद पूरे इलाके को घेरकर उग्रवादियों की तलाश में अभियान और तेज कर दिया गया|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button