GUWAHATI

महिला विधायक के खिलाफ फेसबुक पोस्ट कर विवादों में घिरे डीएसपी अंजन बोरा गिरफ्तार  

गुवाहाटी

फेसबुक में बीजेपी की एक महिला विधायक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उप पुलिस अधीक्षक अंजन बोरा को आज गिरफ्तार कर लिया गया है| असम पुलिस सेवा के अधिकारी अंजन बोरा को सीआईडी ने सोशल नेटवर्किंग साईट में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया| बोरा ने फेसबुक पोस्ट में जनता भवन में बीजेपी की एक महिला विधायक द्वारा देह व्यवसाय चलाने का आरोप लगाया था|

शहर के गीतानगर स्थित निवास से बोरा को आईटी एक्ट की 66 और 67 धारा के अधीन गिरफ्तार किया गया है| फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बाद अंजन बोरा के खिलाफ आईजीपी(प्रशासन) प्रदीप शालै ने सीआईडी में केस दर्ज कराया था|

इसी मामले के आधार पर बोरा को गिरफ्तार कर सीआईडी के मुख्यालय ले जाया गया| इधर गिरफ्तारी के दौरान बोरा ने काफी हो-हल्ला मचाया| बोरा ने चिल्ला-चिल्ला कर कहा कि उनके पास उचित प्रमाण है| यहाँ तक की उन्हें गिरफ्तार करने वाले सीआईडी अधिकारी को उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दी|

बोरा ने गिरफ्तारी के दौरान चिल्लाते हुए कहा, “मेरे पास सबूत है| दिसपुर में देह व्यापार बंद होना ही होगा| मेरा कोई भी कुछ नहीं बिगाड़ सकता| इसका जवाब गोलियों से दिया जाएगा|”

सीआईडी के वाहन में चढ़ने से पहले बोरा ने पत्रकारों के समक्ष बीजेपी नेता तथा मंत्री रंजित दत्त पर भी निशाना साधा जिन्होंने बोरा को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी|

गिरफ्तारी के समय सीआईडी ने पुलिस अधिकारी का लैपटॉप और मोबाइल भी जब्त कर लिया| गिरफ्तारी के कुछ देर बाद ही बोरा को डीएसपी के पद से निलंबित करने का निर्देश जारी किया गया| इधर गिरफ्तारी के एक घंटे बाद ही बोरा को जमानत मिल गई|

दूसरी तरफ बीजेपी के कई शीर्ष नेताओं का कहना है कि बोरा को मानसिक चिकित्सा की आवश्यकता है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button