गुवाहाटी
असम की निकिता बोड़ो कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिंग रियलिटी शो – ‘Rising Stars’ के टॉप 6 में पहुंच गई है| निकिता की यह उपलब्धि असम में उसकी गायकी के प्रशंसकों के लिए बड़ी खुशखबरी है|
टॉप 6 में चुने जाने के साथ ही निकिता ने प्रतियोगिता के सेमी-फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है| ‘Rising Stars’ नामक शो में कदम रखने के बाद से ही अपनी गायकी से निकिता सबका दिल जीतती आई है|
इस रियलिटी शो में यह ख़ास बात है कि इसमें चौथे निर्णायक के तौर पर आम लोगों यानी दर्शकों को भी शामिल किया गया है जो परफॉरमेंस के दौरान ही वोट कर सकते है| शो के अन्य तीन जज है शंकर महादेवन, मोनाली ठाकुर और दिलजीत दोशंज|
हाल ही में 9 अप्रैल को प्रसारित एपिसोड में ‘निशा’ शीर्षक गीत गाकर निकिता ने दर्शकों को ही नहीं बल्कि निर्णायकों को भी मंत्रमुग्ध कर दिया| 9 अप्रैल को प्रसारित एपिसोड एक रेट्रो एपिसोड था और उस एपिसोड में अपनी गायकी से निकिता 85 प्रतिशत वोट हासिल करने में कामयाब रही|
अपने परफॉरमेंस से पहले निकिता ने अतिथि निर्णायक विद्या बालन के लिए एक गीत गया| निकिता के गीत से विद्या बालन इतनी प्रभावित हुई कि उन्होंने यह तक कह दिया कि अगर उनके बस में होता तो निकिता को और कोई गीत गाने की आवशयकता ही नहीं थी| उनके लिए वह एक सेमी-फाइनलिस्ट ही है|
निकिता को यह रियलिटी शो जीताने में पूर्वोत्तरवासी भी अपने वोट के जरिए उसकी मदद कर सकते है| इसके लिए कलर्स टीवी का ऑफिसियल एप्लीकेशन डाउनलोड करें और निकिता को अपना वोट दे|
सेमी-फिनाले में अभी कुछ सप्ताह ही शेष है| उम्मीद है कि निकिता न केवल प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पहुंचेगी बल्कि यह प्रतियोगिता जीतकर असम तथा पूर्वोत्तर का नाम रौशन करेगी|