सिक्किम रिपाब्लिकन पार्टी ने बुलाया 72 घंटे का सिक्कम बंद
गंगटोक
केवल तीन दिन पहले गठन की गयी सिक्किम रिपाब्लिकन पार्टी ने आज से 72 घंटे का सिक्किम बंद का आह्वान किया है. हालांकी राजधानी गंगटोक में बंद का असर नहीं दिख रहा है लेकिन दूर दराज़ वाले नेपाली बाहुल वाले इलाकों में थोड़ा बहुत बंद दिखाई दे रहा है.
बंद को सफल बनाने के सन्दर्भ में पार्टी के अध्यक्ष बी के राय समेत अन्य नेताओं ने शहर में पर्चे भी बांटे. पर्चे में 80 फीसदी सिक्किम के नेपाली भाषी गोरखा समुदाय जनसंख्या के आधार पर राजनैतिक अधिकार से वंचित रखने का आरोप लगाया है. उस के अलावा पर्चे में गोरखाओं को नेपाली नामकरण कर विदेशी बनाने के लिए वर्तमान सत्तासीन दल को जिम्मेवार होने का उल्लेख है.
उधर दूसरी ओर भूटिया-लेप्चा जनजाति समुदायों के विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप में सिक्किम रिपाब्लिकन पार्टी के भाषणों को संप्रदायिक सद्भावना भड़काने का आरोप लगाया है. इस संबंध में भूटिया-लेप्चा एपेक्स कमेटी (सिबलैक) समेत दर्जनों संगठनों ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी की है. जिसमें सिबलैक के मुख्य संयोजक छितेन टासी भूटिया ने राय साप्रदायिक सद्भावना बनाए रखने की अपील की है.