समाज कल्याण विभाग घोटाला, 6 अधिकारी गिरफ्तार
गुवाहाटी
समाज कल्याण विभाग में 2250 करोड़ रुपए के घोटाले के सिलसिले में ग्वालपाड़ा पुलिस ने विभाग के 6 अधिकारियों को गिरफ्तार किया है| इन अधिकारियों में दो महिलाएं भी शामिल है| गिराफ्तारी से पहले अपराध निवारक शाखा के अधिकारियों ने उनसे दिन-रात गहन पूछताछ की थी|
पुलिस अधीक्षक मुकुल सैकिया की अगुवाई में भ्रष्टाचार निवारक शाखा की टीम ने ग्वालपाड़ा जिला समाज कल्याण विभाग में छापा मारा| पुलिस ने इस दौरान समाज कल्याण अधिकारी हिमी बोरा, साजिद हुसैन, कुलेन सैकिया, आरएस भट्टाचार्य, देवाशीष दे और किशोरी दत्त से पूछताछ शुरू कर दी| बाद में सोमवार की शाम को सभी को गिरफ्तार कर लिया गया|
इधर समाज कल्याण विभाग में सन 2001 से 2016 के भीतर हुए महाघोटाले की सीबीआई जांच की मांग उठाई गई है| असम गण परिषद के विधायक रमेंद्र नारायण कलिता ने यह मांग उठाई है| सोमवार को विधानसभा के प्रश्नकाल में अगप के विधायक कलिता ने कहा कि 15 साल के कांग्रेस के शासनकाल में समाज कल्याण विभाग में लगभग 2000 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ| विभागीय इस घोटाले में बड़े अधिकारियों सहित कई राजनेताओं के शामिल रहने की बात सामने आ रही है| लाभार्थियों को वंचित कर सरकारी राशि का बंदरबाँट कतई नहीं सहा जाना चाहिए|
विपक्ष के कई अन्य विधायकों ने भी समाज कल्याण विभाग से संबंधित कई खामियों को गिनाते हुए सरकार से जवाब माँगा|
इसके पहले समाज कल्याण विभाग में हुए इस घोटाले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री अकन बोरा और गौतम राय से भी पिछले महीने पुलिस ने गुवाहाटी में लंबी पूछताछ की थी| इस सिलसिले में और भी कई गिरफ्तारियां होने की संभावना है|