शिक्षा विभाग छोड़ दूंगा – हिमंत

गुवाहाटी
मैट्रिक की परीक्षा में गड़बड़ी की खबरों के बाद शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने शिक्षा विभाग छोड़ने की इच्छा जताई है| उन्होंने कहा है कि वे शिक्षा विभाग के जिम्मे से मुक्त होना चाहते है और इस सिलसिले में शीघ्र ही मुख्यमंत्री को अर्जी देंगे|
मंगलवार को एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने दावा किया कि मैट्रिक परीक्षा का कोई भी प्रश्न-पत्र लीक नहीं हुआ है| संबंधित जिला उपायुक्तों ने जांच के बाद उन्हें यह जानकारी दी है| यही नहीं, असम माध्यमिक शिक्षा परिषद (सेबा) की ओर से भी उन्हें लिखित रूप से बताया गया है| शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रश्न-पत्रों के पैकेट खोलने के बाद जब यह पता चला कि पर्चा दूसरे विषय का है, तब उस पैकेट को तुरंत सील कर दिया गया|
उन्होंने कहा कि मीडिया में प्रसारित खबर की वजह से ही इस मुद्दे को लेकर लोगों में गलतफहमी फ़ैल गई है| इस कारण अपनी इच्छा के खिलाफ जाते हुए भी समाज विज्ञान की परीक्षा की तारीख 23 फ़रवरी से 8 मार्च कर दिया गया था और अब यह परीक्षा 11 मार्च को होगी|
शिक्षा मंत्री हिमंत ने एक असमिया समाचार पत्र में छपी रिपोर्ट को मोबाइल में दिखाते हुए बताया कि उक्त समाचार पत्र के मालिक से उनकी लड़ाई चल रही है, जिस वजह से यह समाचार पत्र उन्हें निशाने पर लेता रहा है| उन्होंने कहा कि मेरे साथ जारी इस लड़ाई की वजह से विद्यार्थियों को नुकसान हो, यह मैं नहीं चाहता हूँ| इससे तो बेहतर है मैं शिक्षा विभाग को ही छोड़ दूँ|