687 टेट उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में नियुक्ति पत्र वितरित
गुवाहाटी
राज्य सरकार ने शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालयों के 687 टेट उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में नियुक्ति पत्र वितरित किए| इस दौरान सरकार ने घोषणा की कि चालू वर्ष के मार्च महीने के भीतर 10 हजार शिक्षकों की नौकरी पक्की होगी और जुलाई महीने के भीतर अन्य 10 हजार शिक्षकों की नौकरी पक्की कर दी जाएगी ताकि अंदरूनी इलाकों में स्थित स्कूलों में शिक्षकों की कमी न रहे|
गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज के सभागार में टेट उत्तीर्ण 687 प्राथमिक शिक्षकों में नियुक्ति पत्र वितरित करते हुए मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को समाज परिवर्तन का संदेशवाहक करार दिया| उन्होंने शिक्षकों से अपील की कि वे अध्यापन को न सिर्फ एक पेशा बल्कि इसे समाज के प्रति सेवा समझे| उन्होंने कहा कि सुशासन के लिए समाज में जिम्मेदार शिक्षकों की जरुरत है जो समाज को नैतिक रूप से सशक्त नागरिक दे सके|
इस मौके पर शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने घोषणा की कि सरकार चालू वर्ष के मार्च महीने के भीतर 10 हजार शिक्षकों की नौकरी पक्की करेगी| इसके अलावा अगले जुलाई महीने तक और 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होगी| इससे राज्य के अंदरूनी इलाकों के स्कूलों में खल रही शिक्षकों की कमी की समस्या काफी हद तक समाधान होगी|
उन्होंने कहा कि राज्य के 4 हजार शिक्षाधिकारी शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित गुणोत्सव अभियान के जरिए 12 हजार विद्यालयों का निरिक्षण करेंगे| इस अभियान में मुख्यमंत्री भी व्यक्तिगत तौर पर 3 विद्यालयों का दौरा करेंगे| उन्होंने उम्मीद जताई कि गुणोत्सव के जरिए राज्य के शिक्षा क्षेत्र में एक क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा|
नवनियुक्त शिक्षकों के लिए असम सर्वशिक्षा अभियान ने कृष्णकांत हैंडिक मुक्त विश्वविद्यालय के सहयोग से एक दिवसीय उन्नयनमुखीकरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया है|