राकेश पाल पुनः 14 दिन के पुलिस रिमांड पर
गुवाहाटी
एपीएससी के पूर्व अध्यक्ष राकेश पाल को अदालत ने एक बार फिर 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है| हाल ही में जमानत पर रिहाई के बाद पाल को पुनः भंगागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया था जिसके बाद अदालत ने यह फैसला सुनाया|
पाल के सहयोगी मुशर्रफ हुसैन को भी पुनः गिरफ्तारी के बाद 14 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है|
कैश फॉर जॉब घोटाले के अभियुक्त पाल के खिलाफ 14 दिन की पुलिस हिरासत की मांग रखते हुए अधिवक्ता बिजन महाजन ने अदालत से अपील की कि पाल को पुलिस रिमांड पर भेजा जाए ताकि उसके और उसके सहयोगियों द्वारा चलाए गए घोटाले की पूरी तरह जांच हो सके|
महाजन ने अदालत से अपील की कि पाल का पुलिस हिरासत में रहना इसलिए भी जरुरी है ताकि नौकरी के नाम पर रचे गए पूरे षड्यंत्र का पर्दाफाश हो सके|
राकेश पाल की पुनः गिरफ्तारी उसके खिलाफ तेजपुर के बेदांत विकास दास नामक व्यक्ति द्वारा दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई है| एफआईआर में दास ने पाल और उसके सहयोगी मुशर्रफ हुसैन पर आरोप लगाया है कि कृषि विकास अधिकारी के तौर पर कार्यरत रहने के लिए दोनों ने उनसे 15 लाख रुपयों की मांग की थी| दास ने यह भी कहा है कि पाल को भंगागढ़ के सत्संग विहार परिसर में ही उन्होंने 50 हजार की अग्रिम राशि दी थी|