तेल और गैस का संरक्षण आवश्यक – मुख्यमंत्री
गुवाहाटी
मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने तेल और गैस उत्पादों के संरक्षण पर आम जागरूकता की जरुरत पर बल दिया है| माछखोवा स्थित आईटीए सेंटर में तेल और गैस की बचत को लेकर आयोजित जागरूकता अभियान ‘सक्षम’ का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि तेल और गैस की बचत के प्रति हमारी आतंरिक जागरूकता देश के विकास को गति प्रदान करेगा|
मुख्यमंत्री ने आम लोगों खासकर छात्रों से आह्वान किया कि वे तेल और गैस की बचत करने की प्रवृत्ति लोगों में पैदा करने के लिए जागरूकता अभियान में हिस्सा लें| उन्होंने कहा कि हमारा देश कच्चे तेल के लिए दूसरे देशों पर निर्भर है और इसके व्यवहारिक तथा वैज्ञानिक तरीकों से बचत दूसरे देशों से आयात होने वाले तेल की मात्रा को कम करेगा|
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेल के आयात को 10 फीसदी कम करने की अपील की है जो की समाज में जागरूकता फैलाकर ही संभव है| तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वावधान में सार्वजनिक क्षेत्र की तेल और गैस कंपनियों के द्वारा शुरू किए गए इस जागरूकता अभियान के मौके पर मुख्यमंत्री ने कंपनियों से कहा कि वे राज्य के सभी 97 नगरों में तेल व गैस के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाए और लोगों को इसके बचत से होने वाले फायदों के बारे में बताए|
इस मौके पर वहां उपस्थित तेल कंपनियों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मुख्यमंत्री ने शपथ भी दिलाई|