रूद्राक्ष शॉपिंग मॉल में सर्विस टैक्स के नाम पर ग्राहकों से धोखाधड़ी
गुवाहाटी
गुवाहाटी स्थित रूद्राक्ष शॉपिंग मॉल के अरोमा फूड कोर्ट में सर्विस टैक्स के नाम पर ग्राहकों से अतिरिक्त पैसे वसूले जा रहे हैं|सेवा कर और सेवा प्रभार के संदर्भ में चल रहे विवादों के बीच ही इस फूड कोर्ट द्वारा यह गंभीर अपराध पाया गया है।
उन्होंने कंप्यूटर से उत्पन्न इनवॉइस में सर्विस टैक्स नंबर का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन यदि बारीकी से देखा जाए तो यहाँ सर्विस टैक्स लगाया जाता है और जाहिर है कि इस राशि का भुगतान सरकार को नहीं किया जाता बल्कि इस राशि से अपनी जेबें भरी जाती हैं|
इस रेस्तरां ने व्यापार प्रतिष्ठान के नाम, पता या टेलीफोन नंबर का भी उल्लेख नहीं किया है। हालांकि जब फूड कोर्ट के मालिक अनिश तुल्श्यान से पूछा गया तो उन्होंने यह कहकर बात को टालने की कोशिश की कि नया व्यापार होने की वजह से उन्हें अभी तक अपना सर्विस टैक्स नंबर नहीं मिला है| रेस्तरां का ट्रेड लाइसेंस भी एक्सपायर हो चुका है|
अब सवाल यह है कि सैकड़ों ग्राहकों को सर्विस टैक्स के नाम पर धोखा देकर पूर्वोत्तर के एक शानदार शॉपिंग मॉल में इस तरह कैसे यह प्रतिष्ठान अपना व्यापार चला रहा है| क्या सरकारी अधिकारी इस मामले से अनजान है या घटना को दबाने की कोशिश की गई है?