
निजी कारण बताते हुए RBIके गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया . कुछ महीनों से सरकार और आरबीआई के बीच कई मुद्दों पर विवाद चल रहा था.
नई दिल्ली
रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इसकी वजह निजी बताई है. पिछले कुछ महीनों से सरकार और आरबीआई के बीच कई मुद्दों पर विवाद चल रहा था.
सरकार ने आरबीआई एक्ट की धारा 7 का भी इस्तेमाल किया था. लेकिन, बाद में विवाद सुलझने की खबर आई. 19 नवंबर को आरबीआई की बोर्ड बैठक में विवाद के कुछ मुद्दों पर सहमति भी बन गई थी. इसके बाद यह आशंका खत्म हो गई कि उर्जित पटेल इस्तीफा देंगे. लेकिन, सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफे का ऐलान कर दिया.
https://twitter.com/RBIgovernor/status/1072098998884974592
सितंबर 2016 को उर्जित पटेल आरबीआई गवर्नर का पद संभाला था। उनका कार्यकाल सितंबर 2019 तक था. लेकिन, उन्होंने 9 महीने पहले ही इस्तीफा दे दिया. पटेल ने कहा- मैं निजी कारणों की वजह से आरबीआई गवर्नर पद से इस्तीफा दे रहा हूं। यह तुरंत प्रभाव से लागू माना जाए. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के साथ करना मेरे लिए सम्मान की बात है. मैं रिजर्व बैंक में अपने सभी साथियों और बोर्ड डायरेक्टर्स का शुक्रिया अदा करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उर्जित पटेल के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में आरबीआई ने अच्छा काम किया था. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने उर्जित पटेल को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनके साथ काम का अनुभव अच्छा रहा.
Dr. Urjit Patel is a thorough professional with impeccable integrity. He has been in the Reserve Bank of India for about 6 years as Deputy Governor and Governor. He leaves behind a great legacy. We will miss him immensely.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 10, 2018
उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य के इस्तीफे की भी खबरें आईं. हालांकि, आरबीआई ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया और कहा कि डिप्टी गवर्नर ने इस्तीफा नहीं दिया.