GUWAHATI

राजकुमार रिंगानिया बने मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के नए अध्यक्ष

गुवाहाटी

मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के अध्यक्ष पद पर चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया| राजकुमार रिंगानिया नए अध्यक्ष निर्वाचित हुए है| मुख्य चुनाव अधिकारी विजय सिंह डांगा ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के रूप में राजकुमार रिंगानिया के नाम की घोषणा की|

मारवाड़ी सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा के कुल 1157 सदस्य है| इनमें से कुल 537 सदस्यों ने मतदान में हिस्सा लिया, जिनमें से राजकुमार रिंगानिया को 374 मत मिले| वहीँ भागचंद जैन को 161 मतों से संतोष करना पड़ा| दो मत पत्र रद्द किए गए|

पहली बार सम्मेलन की गुवाहाटी शाखा का चुनाव अध्यक्षीय प्रणाली से करवाया गया| चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद गुवाहाटी शाखा की तदर्थ समिति के संयोजक राजकुमार तिवारी ने चुनाव अधिकारी विजय सिंह डांगा, अजय भंसाली व उनकी टीम को निष्पक्ष और निरपेक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए धन्यवाद दिया|

इस बार का चुनाव कई मायनों में अहम तथा चर्चित रहा| समाज के कई सदस्यों का यह मानना था कि सम्मेलन जैसी सम्मानित संस्था में सजायाफ्ता तथा दिवालिया घोषित हो चुके लोगों का चुनाव में प्रतिद्वंदिता करना बहुत ही चिंता का विषय है| ऐसे विषय पर समाज को गहन चिंता करने की आवश्यकता है|

चुनाव जीतने के बाद अपने संबोधन में राजकुमार रिंगानिया ने कहा कि समाज ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है| वे सभी को साथ लेकर यह जिम्मेदारी पूरी करेंगे| रिंगानिया के अध्यक्ष चूने जाने पर उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button