रेलवे सेवाओं पर भी पड़ा भारी बरसात और बाढ़ का असर
गुवाहाटी
पिछले 48 घंटों से प.बंगाल, बिहार तथा पूर्वोत्तर राज्यों में जारी भारी बरसात की वजह से रेलवे सेवाओं पर भी असर पड़ा है| एनएफ रेलवे के कटिहार और अलीपुरद्वार डिवीजन के कई स्थानों में बाढ़ ने रेलवे ट्रैकों को नुकसान पहुँचाया है, जिसके चलते ट्रेन सेवाएं बाधित हुई हैं| कुल 12 स्थानों में रेलवे लाइन प्रभावित हुए थे जिनमें से सात की मरम्मत हो चुकी है|
हालांकि बीती रात दालखोला, बरसोई, सुधानी स्टेशन और देश को पूर्वोत्तर भारत से जोड़ने वाली मुख्य रेलवे लाइन के बाढ़ के पानी में डूब जाने से परिस्थिति बिगड़ गई| किशनगंज स्टेशन के समीप एक पुल में पानी भर जाने से ऐसी परिस्थिति पैदा हो गई| इसके चलते कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर ही रोकना पड़ा, जबकि कई ट्रेनें रद्द करनी पड़ी|
अलीपुरद्वार और कटिहार डिवीजन में चूँकि कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही है इसलिए पूसी रेलवे लगातार परिस्थिति पर नजर रखे हुए है | इस बीच सोमवार यानी कल दो ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिनमें 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस और 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस शामिल है|