पूर्वोत्तर के जैविक उत्पादों को देशभर में पहुंचाया जाएगा – डॉ. जितेंद्र सिंह
गुवाहाटी
पूर्वोत्तर के जैविक उत्पादों को देश के अन्य हिस्सों तक पहुंचाने के लिए डोनर मंत्रालय उचित व्यवस्था करेगा| शुक्रवार को नॉर्थ ईस्टर्न रीजनल एग्रीकल्चरल मार्केटिंग कोरपोरेशन (NERAMAC) के साथ हुई एक बैठक में डोनर मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेंद्र सिंह ने यह बात कही|
उन्होंने बताया कि इस दिशा में पहल करते हुए नई दिल्ली के दिल्ली हाट में हाल ही में “ONE” (Organic North East) ब्रांड के नाम से Showroom-cum-Restaurant खोला गया है|
डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में ही सिक्किम को भारत का “जैविक राज्य” घोषित किया गया| इस तरह पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को भारत का आर्गेनिक हब के रूप में विक्सित करने की योजना बनी |
पूर्वोत्तर में कृषि-बागवानी के परिवेश को बढ़ावा देने पर जोर डालते हुए जितेंद्र सिंह ने कहा कि इस मिशन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी NERAMAC को लेनी होगी| साथ ही इसके लिए आधुनिक बाजार की स्थापना करनी होगी|
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर के अधिकाँश क्षेत्र में संगठित मंडी का अभाव है और ख़ास तौर से चूँकि यहाँ का 80-82% उत्पाद जैविक है इसलिए NERAMAC को कृषि-बागवानी के क्षेत्र में एक समूह के रूप में कार्य करना चाहिए |
जितेंद्र सिंह ने कहा कि देश के अन्य हिस्सों में रहने वाले लोग अभी भी पूर्वोत्तर क्षेत्र के समृद्ध जैविक उत्पादों से अनभिज्ञ है और एक बार इसकी जानकारी उन तक पहुँच गई तो सभी जैविक उत्पादों के लिए पूर्वोत्तर की ओर देखेंगे| इससे न केवल वाणिज्य-व्यापार को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आजीविका के नए मार्ग भी खुलेंगे|