नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें वितरित
गुवाहाटी
राज्य के सरकारी विद्यालयों के नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए सरकार की ओर से निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया है| इसके तहत गुवाहाटी के 20 विभिन्न सरकारी विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित और विज्ञानं के कुल 1 करोड़ 82 लाख पुस्तकों का निःशुल्क वितरण किया गया|
रविंद्र भवन में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने इस योजना का शुभारंभ करते हुए नौवीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के बीच पाठ्यपुस्तकें वितरित की| इस दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्द राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों तक नौवीं और दसवीं के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें भेजी जाएँगी| उन्होंने अगले साल से ग्यारहवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क पाठ्यपुस्तकें दिए जाने की घोषणा की|
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य में शिक्षा व्यवस्था में रही सभी खामियां दूर की जाएगी| सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों के विकास के लिए गुणोत्सव का आयोजन किया जाएगा| उन्होंने अगले 20 जनवरी के भीतर राज्य के हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्य के रिक्त पदों में नियुक्ति प्रक्रिया संपन्न करने की भी घोषणा की| डॉ. शर्मा ने कहा कि अगले साल से मेट्रिक परीक्षा के लिए प्रपत्र भरने की प्रक्रिया भी निःशुल्क कर दी जाएगी| साथ ही मेट्रिक परीक्षा की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच कंप्यूटर से की जाएगी| इस साल से ही मेट्रिक परीक्षा के गणित की उत्तर-पुस्तिकाओं की जांच भी कंप्यूटर के जरिए ही की जाएगी|