एमपी ज्वेलर्स शोरूम डकैती कांड, मास्टरमाइंड पाखी मिया गिरफ्तार
गुवाहाटी
गुवाहाटी के एमपी ज्वेलर्स शोरूम में हुई डकैती के मास्टरमाइंड कुख्यात ड्रग्स माफिया पाखी मिया को गिरफ्तार कर लिया गया है| पुलिस के साथ ही गुवाहाटीवासियों को इस तथ्य ने हैरानी में डाल दिया है कि एमपी ज्वेलर्स में डकैती के पीछे कुख्यात ड्रग्स माफिया पाखी मिया उर्फ़ सामसुल हक तालुकदार का हाथ था|
डकैती की घटना के सिलसिले में पुलिस द्वारा गुवाहाटी के मणिपुरीबस्ती में अभियान चलाकर इंफाल के डकैत विक्रम इंग्तेक को गिरफ्तार किया गया| विक्रम इंग्तेक द्वारा दिए गए तथ्यों के आधार पर ही पाखी मिया को गिरफ्तार किया गया है|
पुलिस ने बताया कि पाखी मिया ने ही एमपी ज्वेलर्स में डकैती करने वाले डकैतों को हथियार दिए थे| इधर विक्रम ने पाखी मिया के इस कार्य में उसकी मदद की थी| पाखी मिया के साथ काफी समय से ड्रग्स के व्यवसाय से जुड़े विक्रम इंग्तेक के साथियों क्रमशः नीलकमल और प्रेम सिंह ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था|
भंगागढ़ पुलिस द्वारा पाखी मिया की गिरफ्तारी के बाद वशिष्ठ पुलिस ने पूर्व के ड्रग्स तस्करी के एक मामले में पुनः पाखी मिया को गिरफ्तार किया|