GUWAHATI

सिक्किम सुंदरी मिस सुपरनेशनल पेडेन पहुंची गुवाहाटी

गुवाहाटी

मिस डिवा-2017 में मिस सुपरनेशनल की खिताब हासिल करनेवाली सिक्किम की सुंदरी बाला पेडेन ओंग्मु नामग्याल बुधवार को गुवाहाटी पहुंची| हवाई अड्डे पर नामग्याल का भव्य स्वागत किया गया|

नामग्याल ने खुशी व्यक्त की कि मिस नॉर्थ ईस्ट डिवा के कारण ही वह मिस डिवा सुपरनेशनल खिताब जीत पाई| पेडेन ने नॉर्थ ईस्ट डिवा के आयोजक के प्रति आभार प्रकट किया जिसके कारण ही वह सीधे मुंबई में आयोजित राष्ट्रीय सुंदरी स्पर्धा में भाग ले सकी और खिताब भी हासिल करने में कामयाब हुई|

बुधवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में नामग्याल ने अपनी सफलता का पूरा श्रेय नॉर्थ ईस्ट डिवा के आयोजक प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को दिया| इस अवसर पर उपस्थित प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की मुख्य महाप्रबंधक रिणिकी भूयां शर्मा ने कहा, “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पेडेन ने राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई है और अब अगले दिसंबर महीने में पोलैंड में होनेवाली अंतर्राष्ट्रीय सुंदरी स्पर्धा  में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी| नॉर्थ ईस्ट डिवा का आयोजन हमने जिस उद्देश्य से किया था हमें लगता है कि पेडेन को मिली सफलता से हम इसमें कामयाब हुए हैं|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button