GUWAHATI

लाफिकुल हत्याकांड को लेकर राज्यभर में विरोध प्रदर्शन

कोकराझाड़

एबीआम्सू के अध्यक्ष लाफिकुल इस्लाम अहमद की हत्या को लेकर राज्यभर में आज विरोध प्रदर्शन किया गया| असम के विभिन्न स्थानों में खास तौर से कोकराझाड़ में लाफिकुल की मौत के बाद तनाव का माहौल है|

विभिन्न संगठन और लोग इस हत्याकांड की निंदा करते हुए सड़क पर उतर आए| सभी ने एक सुर में मामले की जल्द से जल्द जांच की मांग उठाई है| असम के विभिन्न राजमार्गों का अवरोध कर संगठनों ने लाफिकुर हत्याकांड की जांच की मांग उठाई|

खारुपेटिया, देरगांव, कोकराझाड़, धुबड़ी, उदालगुड़ी, विश्वनाथ चारियाली, मानिकपुर, अभयापुरी, जोरहाट, नलबाड़ी आदि स्थानों में लाफिकुर हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन किए गए| प्रदर्शनकारियों ने हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई, साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| इधर एबीआम्सू ने भी टायर जलाकर और मंत्रियों के पुतले फूंककर अपना विरोध जताया| एबीआम्सू ने घटना के लिए सरकार को दोषी ठहराया है|

इस बीच लाफिकुल के परिवारवालों ने कोकराझाड़ के सिलाकाती ईदगाह मैदान में प्रदर्शन करते हुए उनके शव को घर ले जाने से इनकार किया है| एबीआम्सू ने सरकार से लाफिकुल के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग उठाई है| साथ ही उनके परिवार को पुलिस प्रोटेक्शन देने और किसी एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है|

लाफिकुल हत्याकांड के विरोध में ऑल असम मुस्लिम स्टूडेंट्स यूनियन की उदालगुड़ी जिला समिति ने भी आज कलाईगाँव के समीप मंगलदै-भूटियाचांग राज्यिक राजमार्ग का एक घंटे तक अवरोध किया| संगठन के करीब 200 कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया|

दूसरी तरफ आब्सू ने इस हत्याकांड के सिलसिले में उच्चस्तरीय सीबीआई जांच की मांग की है| साथ ही मृतक के परिवार को 50 लाख रूपए का मुआवजा देने और परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी देने की भी मांग रखी है|

WATCH VIDEO OF DEKHO NORTHEAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button