लेबर लाइसेंस शुल्क वृद्धि वापस लेने की मांग, बंद की चेतावनी
गुवाहाटी
अखिल गुवाहाटी व्यवसायी संघ ने राज्य सरकार को लेबर लाइसेंस शुल्क बढ़ोतरी वापस नहीं लेने पर व्यापार बंद का आह्वान करने की चेतावनी दी है| शुल्क बढ़ोतरी को संघ ने जनविरोधी करार दिया है|
अखिल गुवाहाटी व्यवसायी संघ के महासचिव प्राणतोष राय ने मीडिया के समक्ष कहा है कि व्यवसायी किसी तरह का बढ़ा हुआ शुल्क नहीं देंगे| उन्होंने मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल से पूर्व की सरकार द्वारा बढ़ाए गए 10 गुणा श्रम शुल्क वापस लेने की मांग की है| साथ ही उन्होंने मौजूदा सरकार से अनुरोध किया है कि वह व्यापारियों को बढ़ा हुआ शुल्क देने के लिए बाध्य न करे|
उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर छह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, सलाहकार रविंद्रनाथ राय, कार्यकारी अध्यक्ष कमल भराली, उपाध्यक्ष रामनिरंजन जाजोदिया, महासचिव प्राणतोष राय, सचिव शैल्यधर कलिता तथा सहायक सचिव रविकुमार चौधरी हाल ही में विधायक सिद्धार्थ भट्टाचार्य से मिला था| प्रतिनिधिमंडल ने भाजपा विधायक को जानकारी दी कि किस तरह मौजूदा श्रम लाइसेंस शुल्क को 100 गुणा बढ़ा दिया गया| यानी जो अभी 100 रुपया शुल्क दे रहा था उसे 1000 रुपए, जो 1000 रुपए दे रहा था उसे 10000 रुपए बतौर शुल्क देने होंगे| यह पूरी तरह से व्यापारियों के साथ अन्याय है|
प्रतिनिधिमंडल की बातों को सुनने के बाद विधायक ने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को श्रम मंत्री तथा मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे| राय ने बताया कि आंदोलन के पहले चरण के तहत पिछले 18 जनवरी को दिघलीपुखुरी के पास विरोध सभा का आयोजन किया गया था| अगर सर्वा सरकार अतिशीघ्र इस संबंध में कोई फैसला नहीं लेती है तो व्यापारियों को कठोर कदम उठाने के लिए बाध्य होना होगा| वे आगामी दिनों में बंद का भी आह्वान कर सकते है|