24 वां अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला, एंट्री टिकेट्स की लकी विजेता अलका दास
गुवाहाटी
24 वें अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला में 6 फरवरी के एंट्री टिकेट्स की लकी विजेता अलका दास चुनी गई है| अलका दास को ताज विवंता की ओर से दो लोगों के लिए डिनर वाउचर इनाम में दिया गया है| 5 फरवरी से हर दिन एंट्री टिकेट पर लॉटरी की घोषणा की गई थी और इसी के तहत अलका दास को 6 फरवरी के एंट्री टिकेट्स की लकी विजेता चुना गया| 18 फरवरी की लॉटरी में विजेता को 15 हजार रुपयों का उपहार दिया जाएगा|
20 फरवरी तक चलने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला में संयुक्त राष्ट्र, हांग कांग, दुबई के अलावा ताईवान, सिंगापुर, थाईलैंड, तुर्की, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है| शहर के मणिराम देवान ट्रेड सेंटर में 2 से 20 फरवरी तक चलने वाले 24 वें अंतर्राष्ट्रीय वाणिज्य मेला का आयोजन इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड फेयर एसोसिएशन ऑफ असम ने नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कारपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से किया गया है|
पूर्वोत्तर में पहली बार है जब 24 वां अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला में दर्शकों और प्रतिभागियों को मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है| यह सेवा गुवाहाटी के Siqes Net Pvt. Ltd. द्वारा उपलब्ध कराई गई है| सरकार के कैशलेस लेन-देन को ध्यान में रखते हुए मेले में ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम रखा गया है| ऑनलाइन ट्रांसजेक्शन के साथ ही एसबीआई वाणिज्य मेला स्थल पर एक एटीएम् काउंटर की भी व्यवस्था की गई है|
पूर्वोत्तर में आज तक के सबसे बड़े 24 वें अंतर्राष्ट्रीय गुवाहाटी वाणिज्य मेला में बड़ी-बड़ी राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कंपनियां भी हिस्सा ले रही है जिनमें पुरबी, महिंद्रा टू व्हीलर, हीरो मोटो कारपोरेशन लिमिटेड आदि शामिल है|