वेंचर स्कूलों के शिक्षकों को बड़ी राहत, सभी सरकारी सुविधाएँ रहेंगी बहाल
गुवाहाटी
गुवाहाटी हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को वेंचर स्कूलों के शिक्षकों को मिलने वाली सरकारी सुविधाएँ बहाल रखने का निर्देश दिया है| राज्य के 41,636 शिक्षकों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है| कोर्ट ने राज्य सरकार से कहा है कि वह इन शिक्षकों को मिलने वाली सुविधाएँ जब तक नया विधेयक न लागू हो जाए तब तक बहाल रखे|
पिछले साल सितंबर महीने में हाई कोर्ट ने Assam Provincialisation Act को असंवैधानिक घोषित कर दिया था| Assam Venture Educational Institutions (Provincialization Services) Act 2011 को इन स्कूलों को राज्य सरकार के अधीन लाने के लिए लागू किया गया था| कोर्ट ने यह फैसला इस एक्ट में कानून के खिलाफ मौजूद खामियों को देखते हुए सुनाया था|
इसके बाद राज्य सरकार ने कोर्ट के समक्ष एक पुनरीक्षण याचिका दाखिल की थी जिसमें कोर्ट से अपील की गई थी कि इस एक्ट के अधीन कार्यरत कर्मचारियों और इससे मिल रहे लाभ के संबंध में निर्देश दे|
बता दें कि सितंबर महीने में कोर्ट ने इस संबंध में राज्य सरकार को 6 महीने के भीतर एक नया विधेयक लाने का निर्देश दिया था|