9जुलाई को अध्यात्मिक संस्था इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी का गुवाहाटी सेंटर का उद्घाटन
गुवाहाटी
अध्यात्मिक संस्था इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी का अपना गुवाहाटी सेंटर का उद्घाटन गुवाहाटी के लालगणेश में आगामी 9जुलाई, रविवार को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हो रहा है l इस अवसर पर तीन दिनों के कार्यक्रम रखे गए है, जिसमे विश्व भर के अध्यात्मिक श्रेष्ट जनों के पधारने के उम्मीद है l
आगामी छह तारीख से शुरू होने वालें कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री श्री भगवान जी की मौजूदगी में नए भवन का उद्घाटन होगा l इस अवसर पर शनिवार 8 तारीख के सत्र में असम सरकार के मंत्री परिमल शुक्ल वेद्य सम्मानीय अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे, और रविवार 9 तारीख को सायं 6 बजे मुख्य अथिति स्वरुप असम के शिक्षा मंत्री हिमंत विश्व शर्मा उपस्थित रहेंगे और स्टेट बेंक के उत्तर-पूर्व के चीफ-जनरल मेनेजर पीवीएसएलएन मूर्ति सम्मानीय अथिति के रूप में उपस्थित रहेंगे l
गुवाहाटी सेंटर के मुख्य परिचालक स्वामी भास्करानंद ने बताया कि इस महासंगम में इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी के इंडोनेशिया, नेदरलैंड के सदस्य भी शिरकत करेंगे l इसके अलावा देश भर से बड़ी संख्या में करीब २०० से अधिक अध्यात्म से जुड़े हुए सन्यासीवृन्द भी इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में पधारेंगे l
कार्यक्रम में वेद और उसके तमाम पहलु पर समावेश का आयोजन होगा, जिसमे प्रवचन और ध्यान और अध्यात्म भावधारा के सत्र होंगे l उलेखनीय है कि करीब अठाईस वर्षों से गुवाहाटी में शुरू हुई इंटरनेशनल वेदांत सोसाइटी पुरे भारत वर्ष में वेद और अध्यात्म का प्रकाश फ़ैलाने के उद्देश्य से कार्य कर रही है l
लालगणेश स्थित इस नए भवन में ध्यान केंद्र, साधू निवास, पुस्तकालय और समाज सेवा करने की सुविधा रहेगी l आयोजकों ने आम लोगों से इस तीन दिवसीय उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया है l